ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान सीरीज आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं एस. श्रीसंत - एस. श्रीसंत news

भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शोएब अख्तर के उस सुझाव की आलोचना करते हुए कहा, निजी तौर पर मैं पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में तब तक नहीं हूं जब तक दोनों देशों के रिश्ते सुधर नहीं जाते.

Sreesanth
Sreesanth
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:26 PM IST

कोच्चि: भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शोएब अख्तर के उस सुझाव की आलोचना की जिसमें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोविड-19 के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान सीरीज आयोजित कराने की बात कही थी.

श्रीसंत ने कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधरते तब तक कुछ नहीं हो सकता.

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, "हमारे पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. इसलिए भारत पहले, स्वास्थ्य पहले. निजी तौर पर मैं पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में तब तक नहीं हूं जब तक दोनों देशों के रिश्ते सुधर नहीं जाते."

Shoaib Akhtar, S. Sreesanth
एस. श्रीसंत

श्रीसंत टी-20 और वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 2011 विश्व कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं.

सुनील गावस्कर दे चुके हैं बड़ा बयान

बता दें कि कुछ महीने पहले अख्तर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में सीरीज होनी चाहिए और इससे पैदा हुए राजस्व को कोरोनावायरस से लड़ने में इस्तेमाल करना चाहिए. इस बात पर कपिल देव ने कहा था कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है, ऐसे माहौल में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.

Shoaib Akhtar, S. Sreesanth
शोएब अख्तर

इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि लाहौर में लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन ये द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती.

मदन लाल नहीं हैं भारत-पाकिस्तान सीरीज के पक्ष में

भारत के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने भी प्रस्ताव को मना कर दिया था और कहा था कि यह फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं. मदन लाल ने मीडिया से कहा, "दोनों देशों के बीच सीरीज हो यह फैसला सरकार को लेना है अख्तर को नहीं. यह फैसला दोनों देशों की सरकार को लेना है. वही इस तरह के फैसले लेते हैं."

हरभजन सिंह ने भी प्रस्ताव को नाकारा

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अख्तर के इस प्रस्ताव को नाकार दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान सीरीज को लेकर कहा कि इस समय क्रिकेट सबसे आखिरी चीज है. हरभजन ने कहा, “इस समय मेरे दिमाग में क्रिकेट सबसे आखिरी की चीज है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.”

कोच्चि: भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शोएब अख्तर के उस सुझाव की आलोचना की जिसमें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोविड-19 के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान सीरीज आयोजित कराने की बात कही थी.

श्रीसंत ने कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधरते तब तक कुछ नहीं हो सकता.

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, "हमारे पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. इसलिए भारत पहले, स्वास्थ्य पहले. निजी तौर पर मैं पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में तब तक नहीं हूं जब तक दोनों देशों के रिश्ते सुधर नहीं जाते."

Shoaib Akhtar, S. Sreesanth
एस. श्रीसंत

श्रीसंत टी-20 और वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 2011 विश्व कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं.

सुनील गावस्कर दे चुके हैं बड़ा बयान

बता दें कि कुछ महीने पहले अख्तर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में सीरीज होनी चाहिए और इससे पैदा हुए राजस्व को कोरोनावायरस से लड़ने में इस्तेमाल करना चाहिए. इस बात पर कपिल देव ने कहा था कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है, ऐसे माहौल में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.

Shoaib Akhtar, S. Sreesanth
शोएब अख्तर

इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि लाहौर में लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन ये द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती.

मदन लाल नहीं हैं भारत-पाकिस्तान सीरीज के पक्ष में

भारत के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने भी प्रस्ताव को मना कर दिया था और कहा था कि यह फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं. मदन लाल ने मीडिया से कहा, "दोनों देशों के बीच सीरीज हो यह फैसला सरकार को लेना है अख्तर को नहीं. यह फैसला दोनों देशों की सरकार को लेना है. वही इस तरह के फैसले लेते हैं."

हरभजन सिंह ने भी प्रस्ताव को नाकारा

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अख्तर के इस प्रस्ताव को नाकार दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान सीरीज को लेकर कहा कि इस समय क्रिकेट सबसे आखिरी चीज है. हरभजन ने कहा, “इस समय मेरे दिमाग में क्रिकेट सबसे आखिरी की चीज है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.