हैदरबाद: सोमवार को एमएल जयसिम्हा कॉलेज के उद्घाटन समारोह में एक लैक्चर के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सॉफ्ट सिग्नल के हटाए जाने को लेकर कहा कि बीसीसीआई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ये पूछा होगा कि (सॉफ्ट सिग्नल) घरेलू स्तर पर कैसे काम करता है.
गावस्कर ने कहा, "अगर ये काम कर गया तो इसे हमेशा के लिए मान लिया जा सकता है."
यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी
सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि मौजूदा समय में खेल में बल्लेबाजों का पक्ष भारी है. उन्होंने कहा, "बाउंड्री और बड़ी होनी चाहिए. मुझे याद है कि जब हम विव रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज और क्लाइव लॉयड जैसे बल्लेबाजों को खेल रहे थे तब अक्सर उनका विकेट बाउंड्री पर मिल जाया करता था अब तो एक गलत शॉट भी बाउंड्री पार जाता है. ऐसे में बाउंड्री को बड़ा करना गेंदबाजों के लिए बेहतर होगा."
साथ ही गावस्कर ने ये भी कहा कि हमें द्विपक्षीय श्रृंखला जीत में कोई दिलचस्पी नहीं है. जो टीम सभी प्रारूपों में ट्रॉफी जीतेगी वो सर्वश्रेष्ठ कहलाएगी.