ETV Bharat / sports

Reports: 20 मेहमान, मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं... कुछ ऐसी होगी बुमराह-संजना की शादी - Sanjana Ganesan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन आज गोवा में शादी करने वाले हैं.

jasprit Bumrah
jasprit Bumrah
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:21 AM IST

गोवा: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन 14 मार्च को शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शादी रविवार को गोवा में होगी जिसमें सीमित लोग ही शामिल होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की शादी में सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल होंगे. शादी गोवा में होगी और शादी में किसी को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी.

हालांकि अब तक न तो बुमराह और न ही संजना की ओर से किसी ने इस बारे में कुछ कहा है. इनसाइडस्पोर्ट डॉट को से मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने कहा, "हमको सिर्फ इतना पता है कि वो शादी करने वाला है, इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं पता."

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बुमराह ने बीच में ही छोड़ दिया था और घर लौट आए थे. उन्होंने ये कहा था कि वे किसी निजी कारण से घर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि बुमराह शादी करने के लिए घर गए हैं. अधिकारी ने कहा, "उन्होंने बीसीसीआई से कहा था कि वे शादी करने वाले हैं और इसलिए छुट्टी ले रहे हैं ताकि वे अपने इस खास दिन की तैयारियां कर सकें."

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी चेन्नई में नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं : एन श्रीनिवासन

इतना ही नहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उसके बाद वनडे सीरीज में भी बुमराह नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है. अब वे सीधे आईपीएल में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

गोवा: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन 14 मार्च को शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शादी रविवार को गोवा में होगी जिसमें सीमित लोग ही शामिल होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की शादी में सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल होंगे. शादी गोवा में होगी और शादी में किसी को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी.

हालांकि अब तक न तो बुमराह और न ही संजना की ओर से किसी ने इस बारे में कुछ कहा है. इनसाइडस्पोर्ट डॉट को से मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने कहा, "हमको सिर्फ इतना पता है कि वो शादी करने वाला है, इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं पता."

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बुमराह ने बीच में ही छोड़ दिया था और घर लौट आए थे. उन्होंने ये कहा था कि वे किसी निजी कारण से घर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि बुमराह शादी करने के लिए घर गए हैं. अधिकारी ने कहा, "उन्होंने बीसीसीआई से कहा था कि वे शादी करने वाले हैं और इसलिए छुट्टी ले रहे हैं ताकि वे अपने इस खास दिन की तैयारियां कर सकें."

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी चेन्नई में नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं : एन श्रीनिवासन

इतना ही नहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उसके बाद वनडे सीरीज में भी बुमराह नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है. अब वे सीधे आईपीएल में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.