सेंट जॉन्स : क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपने उप कप्तान के नामों की घोषणा की है. निकोलस पूरन तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तान बने हैं और रोस्टन चेज को दो टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान बनाया है. ये टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे.
-
POORAN AND CHASE NAMED VICE-CAPTAINS FOR NEW ZEALAND TOUR
— Windies Cricket (@windiescricket) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more ⬇️⬇️https://t.co/MGpcWP0QfC pic.twitter.com/XZSGoLMo7O
">POORAN AND CHASE NAMED VICE-CAPTAINS FOR NEW ZEALAND TOUR
— Windies Cricket (@windiescricket) November 11, 2020
Read more ⬇️⬇️https://t.co/MGpcWP0QfC pic.twitter.com/XZSGoLMo7OPOORAN AND CHASE NAMED VICE-CAPTAINS FOR NEW ZEALAND TOUR
— Windies Cricket (@windiescricket) November 11, 2020
Read more ⬇️⬇️https://t.co/MGpcWP0QfC pic.twitter.com/XZSGoLMo7O
यह भी पढ़ें- क्या मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौटेंगे बोल्ट?
28 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने अब तक 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वे पांच शतक लगा चुके है. उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा अपने ऑफ स्पिन गेंदबाजी के दम पर तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. तो वहीं, 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें वे दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं. साथ ही वनडे में उनका एवरेज 50 के आसपास का है.
CWI के लीड सेलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा, "रोस्टन चेज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए विंडीज टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाता है. वो अनुभवी खिलाड़ी हैं जो खेल को अच्छे से समझता है. वो अपने साथी खिलाड़ियों और कोच को सही सलाह दे सकते हैं और जेसन होल्डर को फील्ड के अंदर और बाहर सपोर्ट कर सकते हैं. निकोलस पूरन टी-20 टीम की उपकप्तानी करेंगे. उनको पहली बार 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाया था."
यह भी पढ़ें- 'एयर बबल' अरेंजमेंट के जरिए शाकिब अल हसन आएंगे भारत
रोस्टन चेज ने कहा, "मैं अपने टेस्ट डेब्यू यानी 2016 से ही अच्छा कर रहा था और मैं उपकप्तान की जिम्मेदारी मिलने से खुश हूं. इसके जरिए मैं विंडीज के लिए और ऊंचाइयां हासिल करूंगा. कप्तान, कोच और खिलाड़ियों के साथ मिल कर प्लानिंग करेंगे और ज्यादा से ज्यादा जीत अपने नाम करेंगे."