ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का 90 साल की उम्र में निधन - न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "NZC पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनका 90 साल की उम्र में देहांत हो गया. मैट ने 14 टेस्ट खेले थे और वो हमारे दो लैंडमार्क टूर - 1953 दक्षिण अफ्रीका दौरा और 1955 भारत तथा पाकिस्तान दौरे का हिस्सा थे."

matt poore
matt poore
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:40 PM IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है. उनका नाम है मैट पूरे. उन्होंने 10 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. मैट ने कीवी टीम के लिए 14 टेस्ट खेले थे और 335 रन बनाए थे.


न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्विटर के जारी एक बयान में कहा है, "NZC पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनका 90 साल की उम्र में देहांत हो गया. मैट ने 14 टेस्ट खेले थे और वो हमारे दो लैंडमार्क टूर - 1953 दक्षिण अफ्रीका दौरा और 1955 भारत तथा पाकिस्तान दौरे का हिस्सा थे."

matt poore
मैट पूरे

कौने हैं मैट पूरे ?

मैट ने न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के लिए 14 टेस्ट खेले. 1953 से 1959 के बीच खेलने वाले मैट ने अपने करियर में 9 विकेट भी लिए थे. वो मुख्य रूप से बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 टेेस्ट में कुल 335 रन बनाए लोकिन पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते थे.

भारत से जुड़ा एक अनोखा किस्सा
मैट का भारत दौरे से जुड़ा एक किस्सा है जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है. 1955 में भारत दौरे पर बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में मैदान पर एक कुत्ता आ गया था. जिसके बाद पूरे ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने मैट को काट लिया.

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है. उनका नाम है मैट पूरे. उन्होंने 10 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. मैट ने कीवी टीम के लिए 14 टेस्ट खेले थे और 335 रन बनाए थे.


न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्विटर के जारी एक बयान में कहा है, "NZC पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनका 90 साल की उम्र में देहांत हो गया. मैट ने 14 टेस्ट खेले थे और वो हमारे दो लैंडमार्क टूर - 1953 दक्षिण अफ्रीका दौरा और 1955 भारत तथा पाकिस्तान दौरे का हिस्सा थे."

matt poore
मैट पूरे

कौने हैं मैट पूरे ?

मैट ने न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के लिए 14 टेस्ट खेले. 1953 से 1959 के बीच खेलने वाले मैट ने अपने करियर में 9 विकेट भी लिए थे. वो मुख्य रूप से बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 टेेस्ट में कुल 335 रन बनाए लोकिन पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते थे.

भारत से जुड़ा एक अनोखा किस्सा
मैट का भारत दौरे से जुड़ा एक किस्सा है जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है. 1955 में भारत दौरे पर बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में मैदान पर एक कुत्ता आ गया था. जिसके बाद पूरे ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने मैट को काट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.