डुनेडिन: बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 . 5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई. महमूदुल्लाह ने 54 गेंद में सर्वाधिक 27 रन बनाए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर आउटस्विंग डालकर तामिम इकबाल को परेशान करर दिया. दस ओवर के बाद बांग्लादेश के दो विकेट 33 रन पर गिर चुके थे. इन शुरूआती झटकों से टीम निकल ही नहीं सकी.
-
New Zealand win!
— ICC (@ICC) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Brilliant bowling from the @BLACKCAPS helps the hosts to an eight-wicket victory over @BCBtigers in Dunedin. #NZvBAN | https://t.co/fPmDmMSVvY pic.twitter.com/GtsMxzNkhu
">New Zealand win!
— ICC (@ICC) March 20, 2021
Brilliant bowling from the @BLACKCAPS helps the hosts to an eight-wicket victory over @BCBtigers in Dunedin. #NZvBAN | https://t.co/fPmDmMSVvY pic.twitter.com/GtsMxzNkhuNew Zealand win!
— ICC (@ICC) March 20, 2021
Brilliant bowling from the @BLACKCAPS helps the hosts to an eight-wicket victory over @BCBtigers in Dunedin. #NZvBAN | https://t.co/fPmDmMSVvY pic.twitter.com/GtsMxzNkhu
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 49 गेंदों में 23 रन की पारी खेली. लिटन दास ने 36 गेंद में 19 रन बनाए. सौम्य सरकार अपना खाता भी नहीं खोल सके. ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर चार विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. बाकी के बचे हुए विकेट नीशम (2), सैंटनर (2) और हेनरी (1) ने लिए.
ये भी पढ़ें- दूसरा टी20 : जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने ली 2-0 की अजेय बढ़त
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंद में 38 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. हेनरी निकोल्स 49 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने डेवोन कोंवे (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से हसन और अहमद ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में बांग्लादेश ने सभी 28 मैच गंवाए हैं.