कोलंबो : कीवी टीम श्रीलंका के खिलाफ 14 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. ये जानकारी आईसीसी ने तस्वीरों के साथ ट्विटर द्वारा दी है. आईसीसी ने टीम की फोटो पोस्ट कर लिखा- श्रीलंका पहुंची न्यूजीलैंड.
आपको बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज 14 अगस्त को शुरू होगी और 26 अगस्त को खत्म हो जाएगी. वहीं, टी-20 सीरीज 31 अगस्त को शुरू होगी और छह सितंबर को खत्म होगी.
-
New Zealand have touched down in Sri Lanka! 😍 pic.twitter.com/saPiWwSHEq
— ICC (@ICC) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand have touched down in Sri Lanka! 😍 pic.twitter.com/saPiWwSHEq
— ICC (@ICC) August 3, 2019New Zealand have touched down in Sri Lanka! 😍 pic.twitter.com/saPiWwSHEq
— ICC (@ICC) August 3, 2019
यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का सुरक्षा दल 6 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगा
ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभालेंगे. बीजे वैटलिंग विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद हैं और अगर वे चोटिल हो जाते हैं तो टॉम ब्लंडेल को मौका मिलेगा. गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के फाइनल में आ कर बाउंड्री रूल के कारण हार जाने के बाद टीम बेहद निराश थी. विश्व कप के बाद ये उनका पहला दौरा है.