दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. डब्ल्यूटीसी के तहत, न्यूजीलैंड अब चार सीरीज में पांच मैच जीत चुका है और अब उसके 300 अंक हो गए हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण कई सीरीज और मैच पूरे नहीं किए जा सकते हैं. इसे देखते हुए आईसीसी ने हाल में ओवरऑल प्वाइंट के बजाय नई अंक प्रणाली लागू की थी.
ऑस्ट्रेलिया 82.2 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि भारत 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 60.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-4 में है.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे सुरेश रैना
अगले साल जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अंकतालिका में टॉप टीमें खेलेगी.
न्यूजीलैंड ने सोमवार को ही वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराया था. उसने पहला टेस्ट भी पारी और 134 रन से जीता था. न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.