क्राइस्टचर्च: विश्व टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहते हुए साल का समापन करने वाले वैगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे. दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे.
-
Despite two broken toes, Neil Wagner played a key role in New Zealand's dramatic victory over Pakistan, claiming four wickets 💪 #NZvPAK pic.twitter.com/zMZvFIX6E4
— ICC (@ICC) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Despite two broken toes, Neil Wagner played a key role in New Zealand's dramatic victory over Pakistan, claiming four wickets 💪 #NZvPAK pic.twitter.com/zMZvFIX6E4
— ICC (@ICC) December 30, 2020Despite two broken toes, Neil Wagner played a key role in New Zealand's dramatic victory over Pakistan, claiming four wickets 💪 #NZvPAK pic.twitter.com/zMZvFIX6E4
— ICC (@ICC) December 30, 2020
वैगनर को छह सप्ताह के आराम के लिए कहा गया है और अब उनकी जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया. इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
![Neil Wagner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10070235_neil-wagner-j.jpeg)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : केन विलियमसन ने स्मिथ को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान
पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की. उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे. कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों ढेर कर जीत हासिल की.