ETV Bharat / sports

पाकिस्तान की जबरदस्त हार, कीवी टीम ने बनाई 2-0 से T20I सीरीज में अजेय बढ़त

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में नौ विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

new zealand
new zealand
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:15 PM IST

हेमिल्टन : टिम साउथी की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान केन विलियमसन और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया.

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (21) के आउट होने के बाद सीफर्ट (63 गेंदों पर नाबाद 84) और विलियमसन (42 गेंदों पर नाबाद 57) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की अटूट साझेदारी की. इससे पहले साउथी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे पाकिस्तान अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रन के बावजूद छह विकेट पर 163 रन ही बना पाया. हफीज ने अपनी पारी में 57 गेंदें खेली तथा 10 चौके और पांच छक्के लगाये लेकिन वह अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच पाए.

टिम सीफर्ट
टिम सीफर्ट

यह भी पढ़ें- Report: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होंगे चार बड़े बदलाव, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11

उन्होंने पारी की अंतिम तीन गेंदों एक चौका और 2 छक्के लगाए. हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक तक नहीं पहुंच पाए थे. इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. विलियमसन और सीफर्ट ने हालांकि हफीज के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीफर्ट ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के तथा विलियमसन ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा.

हेमिल्टन : टिम साउथी की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान केन विलियमसन और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया.

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (21) के आउट होने के बाद सीफर्ट (63 गेंदों पर नाबाद 84) और विलियमसन (42 गेंदों पर नाबाद 57) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की अटूट साझेदारी की. इससे पहले साउथी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे पाकिस्तान अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रन के बावजूद छह विकेट पर 163 रन ही बना पाया. हफीज ने अपनी पारी में 57 गेंदें खेली तथा 10 चौके और पांच छक्के लगाये लेकिन वह अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच पाए.

टिम सीफर्ट
टिम सीफर्ट

यह भी पढ़ें- Report: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होंगे चार बड़े बदलाव, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11

उन्होंने पारी की अंतिम तीन गेंदों एक चौका और 2 छक्के लगाए. हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक तक नहीं पहुंच पाए थे. इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. विलियमसन और सीफर्ट ने हालांकि हफीज के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीफर्ट ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के तथा विलियमसन ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.