हैदराबाद : पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.5 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाकर ये मैच अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. मार्क चैपमैन ने 34 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हैरिस रउफ ने 3 विकेट झटके.
-
AM I seeing double?!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Santner SIX to win a T20I for the second time this season!
GREAT WORK boys, that's a five wicket win to get us started 👏🏽#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/5q1RzIf7s5
">AM I seeing double?!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 18, 2020
Santner SIX to win a T20I for the second time this season!
GREAT WORK boys, that's a five wicket win to get us started 👏🏽#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/5q1RzIf7s5AM I seeing double?!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 18, 2020
Santner SIX to win a T20I for the second time this season!
GREAT WORK boys, that's a five wicket win to get us started 👏🏽#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/5q1RzIf7s5
पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान शादाब खान के 42 रनों की बदौलत पाकिस्तान की टीम 39 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड के सामने 153 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 17 रन बनाए. हैदर अली ने तीन और मोहम्मद हफीज बिना रन बनाए आउट हुए. खुशदिल शाह 20 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. इमाद वसीम ने 19 रन की पारी खेली.
एडिलेड टेस्ट (टी रिपोर्ट) : ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लेकर आए बुमराह, अश्विन
जैकब डफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्होंने चार विकेट झटके. स्कॉट ने तीन विकेट लिए. आपको बता दें कि बाबर आजम के चोटिल होने के कारण शादाब टीम की कप्तानी कर रहे हैं.