हैदराबाद : इंडिया ए ने दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ए ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बनाए. जवाब में इंडिया ए टीम नौ विकेट पर 266 रन की बना सकी. क्रुणाल पांड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ए की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने 144 गेंद में 135 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इंडिया ए की ओर से ईशान पेरोल ने 3 विकेट झटके.
कोल मैकोंची ने 54 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके लगाए. जेम्स नीशम ने 31 गेंद में 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड ए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 295 रन बनाए. जवाब में भारत ए टीम नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी. कृणाल पंड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाए.
NZvsIND : न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को दिया 204 रनों का लक्ष्य
296 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत खराब रही. पृथ्वी शॉ 2 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ईशान किशन 55 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर ने 41 और क्रुणा पांड्या ने 51 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 2 विकेट झटके. इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरा अनाधिकारिक वनडे मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा.