क्राइस्टचर्च : इंडिया-ए पहली पारी में सिर्फ 216 रनों पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 562 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर 346 रनों की बढ़त ले ली. मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. वो मेजबान टीम से अभी भी 219 रन पीछे है.
मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले हुए आउट
प्रियंक पांचाल 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली. मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले एक रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन (26) ने पांचाल के साथ मिलकर टीम को 59 के स्कोर तक पहुंचाया. यहां ईश्वरन पवेलियन लौट लिए.
यहां से पांचाल और गिल ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म जारी है. वो इस मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं.
क्लीवर दोहरा शतक लगाने से चूके
-
New Zealand A declare at Hagley Oval! 562/7 with a lead of 346 over India A. Dane Cleaver top scoring with 196, his highest first-class score. Mark Chapman 114, Will Young 54 and Cole McConchie 50* LIVE video scoring | https://t.co/b3an3PTuEP #NZAvINDA pic.twitter.com/c40CGtyO7J
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand A declare at Hagley Oval! 562/7 with a lead of 346 over India A. Dane Cleaver top scoring with 196, his highest first-class score. Mark Chapman 114, Will Young 54 and Cole McConchie 50* LIVE video scoring | https://t.co/b3an3PTuEP #NZAvINDA pic.twitter.com/c40CGtyO7J
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2020New Zealand A declare at Hagley Oval! 562/7 with a lead of 346 over India A. Dane Cleaver top scoring with 196, his highest first-class score. Mark Chapman 114, Will Young 54 and Cole McConchie 50* LIVE video scoring | https://t.co/b3an3PTuEP #NZAvINDA pic.twitter.com/c40CGtyO7J
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2020
इससे पहले, न्यूजीलैंड-ए ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 385 के स्कोर के साथ की थी. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज मार्क चैम्पमैन और डेन ओलीवर ने पारी को आगे बढ़ाया. शतक पूरा करने के बाद चैम्पमैन 444 रनों के कुल स्कोर पर आउठ हो गए. उन्होंने 245 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन : अमेरिका की केनिन ने जीता महिला एकल खिताब
डेन क्लीवर अपने दोहरे शतक से चार रनों से चूक गए. उनका विकेट 558 के कुल स्कोर पर ईशान पोरेल ने लिया. क्लीवर ने 344 गेंदों का सामना कर 20 चौके और एक छक्का लगाया. कोले मैक्कोनहले 50 रनों पर नाबाद लौटे. इंडिया-ए के लिए पोरेल और संदीप वॉरियर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, विजय शंकर और शहबाज नदीम को एक-एक सफलता मिली.