नई दिल्ली : भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 2021 को पिछले साल से बेहतर बनाने का प्रण लिया है. और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है.
पांड्या ने तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कीं और उन्होंने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा , "न्यू ईयर, न्यू हसल".
-
New year, same hustle 🔥 pic.twitter.com/9ZM6RtWHUS
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New year, same hustle 🔥 pic.twitter.com/9ZM6RtWHUS
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 7, 2021New year, same hustle 🔥 pic.twitter.com/9ZM6RtWHUS
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 7, 2021
इस ऑलराउंडर को आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में देखा गया था.
इस प्रदर्शन के लिए पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. हालांकि उन्होंने कहा था कि इस अवॉर्ड के असली हकदार कोई और नहीं, बल्कि बाएं हाथ के गेंदबाज टी नटराजन हैं. और पांड्या ने ये ट्रॉफी इस युवा खिलाड़ी को थमा दिया.
पांड्या ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस सीरीज में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन. भारत की तरफ से डेब्यू करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है. मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई. भारतीय टीम को जीत पर बधाई."
बता दें कि तीन मैचों की टी 20 सीरीज में पांड्या ने 78 रन बनाए थे और उन्होंने दूसरे टी 20 में 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को सीरीज में जीत दिलाई थी.
इसके अलावा इस ऑलराउंडर का आईपीएल का भी सत्र अच्छा रहा था. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने साल 2020 की ट्रॉफी अपने नाम की है.