कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी.
उस समय कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने मैकुलम से कहा था कि इस पारी के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. मैकुलम का यह स्कोर अभी भी आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी.
मैकुलम ने कहा, "मुझे सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि गांगुली ने उस रात क्या कहा था."
मैकुलम ने बताया, "दादा ने कहा था कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. मुझे नहीं पता था कि उनका मतलब क्या है, लेकिन अगर आगे देखकर कहूं तो मैं उनसे 100 फीसदी सहमत हूं. शाहरुख खान ने कहा था कि तुम हमेशा नाइट राइडर्स के साथ रहोगे."
पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मैं नाइट राइडर्स के साथ था और फिर मैं रिलीज कर दिया गया. लेकिन हमने सब कुछ अच्छे से खत्म किया था."
बता दें कि मैकुलम की नाइट राइडर्स में वापसी हुई है और वो इस सीजन कोच बनकर लौटे हैं.
फिलहाल कोरोनावायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि अगली सूचना तक इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा रहा है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए शुरुआत में 29 मार्च से 24 मई की तारीख तय की गई थी. फिर इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था. लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा होने के बाद अब अप्रैल मई में आईपीएल कराने का सवाल ही नहीं उठता.
हालांकि बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए कोई नया विंडो घोषित नहीं किया है.