मुंबई : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट और वनडे में विराट कोहली की कप्तानी पर कभी भी सवाल नहीं उठाया है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नेतृत्व को लेकर समस्या है.
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे, जो शुक्रवार से शुरू होगा, तीसरा और चौथा मैच अहमदाबाद के नवीनीकृत सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा मैच गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) से होगा.
भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय खेलने वाले गंभीर ने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि विराट कोहली नेतृत्वकर्ता है, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह पूरी टीम की तरह खुश होंगे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा किया है."
उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा टी20 में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया है. कभी भी उनके (कोहली के) 50 ओवर प्रारूप या टेस्ट मैच की कप्तानी पर सवालिया निशान नहीं लगा है. भारत ने उनके नेतृत्व में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट में और मुझे यकीन है कि उनकी कप्तानी में टेस्ट मैचों में भारत इसी तरह आगे भी बढ़ता रहेगा."
कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे. भारतीय टीम ने चार मैचों की इस श्रृंखला को 2-1 से जीता था. वह इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.