लंदन: इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने कहा है कि उनके अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन से रिश्ते अच्छे नहीं थे लेकिन फिर भी वह पीटरसन को टीम में चाहते थे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाज थे.
स्वान ने कहा कि तल्लिखयों के बाद भी वह दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे.
![ग्रैम स्वान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3883034_graeme-swann.jpg)
स्वान ने एक कार्यक्रम में कहा, "हम वो टीम थे जिसे नंबर-1 होना था और टीम में हमेशा से ऐसे खिलाड़ी थे."
उन्होंने कहा, "पीटरसन के साथ, स्थिति ऐसी थी कि वह पहले कप्तान रह चुके थे और टीम प्रबंधन के नियमों को पसंद नहीं करते थे. हम दोनों एक तरीके से समान थे. हम दोनों बाकी खिलाड़ियों से बेहतर थे क्योंकि हम दोनों ईमानदार थे और खुले तौर पर एक दूसरे को नापसंद करते थे, लेकिन एक दूसरे को टीम में चाहते भी थे."
![केविन पीटरसन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kevin_pietersen_is_well_loved_in_india_1522667458_725x725_0101newsroom_1577890687_422.jpg)
स्वान, पीटरसन को टीम में क्यों चाहते थे इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं पीटरसन को टीम में इसलिए चाहता था क्योंकि वह काफी सारे रन बना रहे थे और शानदार खेल रहे थे. साथ ही वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे."