काठमांडू: आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के साथ-साथ नेपाल की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने इस्तीफा दे दिया है.
नेपाल की सदस्यता 2016 में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण खत्म कर दी गई थी. सोमवार को आईसीसी ने नेपाल की सदस्यता फिर से बहाल कर दी.
![पारस खड़का](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4761231_khadka.jpg)
पारस ने इसी घटनाक्रम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पारस ने कहा कि वो आशा करते हैं कि नेपाल में क्रिकेट को संचालित करने के लिए चयनित समिति इस खेल के विकास के लिए काम करेगी.
पारस को अपने देश का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है. उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं.