ETV Bharat / sports

IPL 2020 में हुई इंजरी के बाद से फिटनेस को लेकर गंभीर हुए रोहित, कहा... - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो 'कैप्टंस कॉर्नर' में कहा, ''पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं. मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है."

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:30 PM IST

चेन्नई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को 'काफी रख रखाव' की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें.

रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे.

उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो 'कैप्टंस कॉर्नर' में कहा, ''पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं. मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है."

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा, "हमें इस पर गर्व है. हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं. चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है."

उन्होंने कहा, "कल का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिये आए. यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है. हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं."

IPL 2021: दीपक की तरह भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करें बल्लेबाज : राहुल

रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा, "हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं. बाहर जाना हो , मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें. हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें. खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है."

चेन्नई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को 'काफी रख रखाव' की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें.

रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे.

उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो 'कैप्टंस कॉर्नर' में कहा, ''पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं. मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है."

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा, "हमें इस पर गर्व है. हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं. चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है."

उन्होंने कहा, "कल का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिये आए. यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है. हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं."

IPL 2021: दीपक की तरह भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करें बल्लेबाज : राहुल

रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा, "हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं. बाहर जाना हो , मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें. हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें. खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.