नई दिल्ली: उटाह जैज क्लब के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. एनबीए ने ये फैसला 11 मार्च को लिया है.
एनबीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उटाह जैज के एक खिलाड़ी के शुरुआती रिपोर्ट में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे सीजन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.
पीड़ित खिलाड़ी को ओकलाहोमा शहर में आइसोलेशन में रखा गया है.
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से एक लाख से अधिक लोगों के पीड़ित होने और 4000 से अधिक के मारे जाने की खबर है.
एनबीए की ओर से एक बयान में कहा गया, " एनबीए के मैच को स्थगित किया जा रहा है. एनबीए इस रुकावट से आगे के प्लान के बारे में सोचेगा और कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने की रणनीति पर काम करेगा.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. जिसके कारण कई स्पोर्ट्स इवेंट्स के टले या स्थगित हुए हैं. अब देखना ये होगा की एनबीए जैसे बड़े इवेंट्स के अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के कारण क्या बाकि बड़े स्पोर्टिंग इवेंट ये फैसला ले पाएंगे.