ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- सहवाग से ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी था नजीर - वीरेंद्र सहवाग

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वीरेंद्र सहवाग के दौर में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर इस आक्रामक भारतीय से ज्यादा प्रतिभाशाली थे लेकिन ज्यादा समझदार नहीं थे और साथ ही उन्हें देश के क्रिकेट प्रशासन से भी सहयोग नहीं मिला.

Former Pakistan speedster Shoaib Akhtar
Former Pakistan speedster Shoaib Akhtar
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 2:14 PM IST

कराची : स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए.

प्रशासन ने मेरी बात नहीं सुनी

Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इमरान नजीर उतने समझदार थे जितने सहवाग. मुझे नहीं लगता कि सहवाग में इतनी प्रतिभा थी, जितनी नजीर में थी. प्रतिभा के मामले में कोई तुलना नहीं हो सकती. जब उसने भारत के खिलाफ एक अभ्यास मैच में आक्रामक शतक लगाया था तो मैंने इमरान नजीर को लगातार खिलाने की बात कही लेकिन प्रशासन ने बात नहीं सुनी.''

नजीर ने पाकिस्तान के लिए केवल आठ टेस्ट मैच खेले और उनमें 427 रन बनाए, जबकि 79 वनडे में उन्होंने देश के लिए 1895 रन जोड़े. वहीं सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाए.

अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए

Nazir
पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास जो खिलाड़ी थे, उनकी उन्होंने ठीक से कद्र नहीं की. अख्तर ने कहा, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए. हमारे पास इमरान नजीर के रूप से वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हो सकता था. वो सभी शाट बेहतरीन तरीके से खेलता था जबकि एक अच्छा क्षेत्ररक्षक भी था. हम उसका अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.''

उन्होंने कहा कि नजीर के करियर में पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अहम भूमिका निभायी. उन्होंने कहा, ''जब भी इमरान नजीर अच्छा खेलता तो ये जावेद मियांदाद की वजह से होता. जब भी वो खराब शाट खेलता तो जावेद भाई उसे संदेश भेजते.''

कराची : स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए.

प्रशासन ने मेरी बात नहीं सुनी

Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इमरान नजीर उतने समझदार थे जितने सहवाग. मुझे नहीं लगता कि सहवाग में इतनी प्रतिभा थी, जितनी नजीर में थी. प्रतिभा के मामले में कोई तुलना नहीं हो सकती. जब उसने भारत के खिलाफ एक अभ्यास मैच में आक्रामक शतक लगाया था तो मैंने इमरान नजीर को लगातार खिलाने की बात कही लेकिन प्रशासन ने बात नहीं सुनी.''

नजीर ने पाकिस्तान के लिए केवल आठ टेस्ट मैच खेले और उनमें 427 रन बनाए, जबकि 79 वनडे में उन्होंने देश के लिए 1895 रन जोड़े. वहीं सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाए.

अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए

Nazir
पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास जो खिलाड़ी थे, उनकी उन्होंने ठीक से कद्र नहीं की. अख्तर ने कहा, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाए. हमारे पास इमरान नजीर के रूप से वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हो सकता था. वो सभी शाट बेहतरीन तरीके से खेलता था जबकि एक अच्छा क्षेत्ररक्षक भी था. हम उसका अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.''

उन्होंने कहा कि नजीर के करियर में पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अहम भूमिका निभायी. उन्होंने कहा, ''जब भी इमरान नजीर अच्छा खेलता तो ये जावेद मियांदाद की वजह से होता. जब भी वो खराब शाट खेलता तो जावेद भाई उसे संदेश भेजते.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.