ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम का किया ऐलान - undefined

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की है.

इंग्लैंड
इंग्लैंड
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 8:25 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के नेशनल सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम का ऐलान किया है. पहले दोनों मैच चेन्नई में खेले जाएंगे और पहला मैच 5 फरवरी को होगा.

इंग्लैंड का स्क्वॉड - जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओल्ट स्टोन, क्रिस वोक्स.

  • 16 players 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    6 travelling reserves 🏏
    All the details here 👇

    — England Cricket (@englandcricket) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजर्व - जेम्स ब्रेसि, मेसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन, अमर विर्दी.

यह भी पढ़ें- Thailand Open: महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

ओली पोप भारत का दौरा करेंगे और फिट होने के बाद स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे. पोप अपनी कंधे की इंजरी से जूझ रहे हैं. वहीं, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और मार्क वुड को आराम दिया है. ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका में खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ पहला और दूसरा मैच छोड़ देंगे.

लंदन : इंग्लैंड के नेशनल सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम का ऐलान किया है. पहले दोनों मैच चेन्नई में खेले जाएंगे और पहला मैच 5 फरवरी को होगा.

इंग्लैंड का स्क्वॉड - जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओल्ट स्टोन, क्रिस वोक्स.

  • 16 players 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    6 travelling reserves 🏏
    All the details here 👇

    — England Cricket (@englandcricket) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजर्व - जेम्स ब्रेसि, मेसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन, अमर विर्दी.

यह भी पढ़ें- Thailand Open: महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

ओली पोप भारत का दौरा करेंगे और फिट होने के बाद स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे. पोप अपनी कंधे की इंजरी से जूझ रहे हैं. वहीं, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और मार्क वुड को आराम दिया है. ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका में खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ पहला और दूसरा मैच छोड़ देंगे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 8:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

england team
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.