बड़ोदा : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने घर में बंद हैं. ऐसे मौके पर उनकी मंगेतर नताशा स्टेंकोविक भी उनके साथ ही रह रही हैं. अक्सर दोनों फैंस को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताते रहते हैं कि वे आईसोलेशन के वक्त क्या कर रहे हैं. अब नताशा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे हार्दिक और उनके पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं.
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- घर पर रहें सुरक्षित रहें. क्वॉरेंटाइन. इस पर हार्दिक ने कमेंट करते हुए दि बनाया है और केएल राहुल ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
आपको बता दें कि 24 मार्च को हार्दिक के बड़े भाई और टीम इंडिया के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या का जन्मदिन था. इस मौके पर हार्दिक ने उनके साथ तस्वीर शेयर की थी. हार्दिक ने एक मजेदार फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई को केक खिलाने की एक्टिंग कर रहे थे. साथ ही उन्होंने इसे जीरो कैलरी केक का नाम दिया था. हार्दिक ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा था- हैप्पी बर्थडे भाई, हम आइसोलेशन में एक दूसरे का खयाल रख रहे हैं तो ये रहा मेरा जीरो कैलरी केक गिफ्ट आपके लिए. ढेर सारा प्यार क्रुणाल पांड्या.
यह भी पढ़ें- #AskShreyas : इस पूर्व गेंदबाज को अय्यर करते हैं बेहद पसंद, फेवरेट फिल्म का भी नाम बताया
दोनों भाइयों ने रविवार को पंखुड़ी और नताशा के साथ मिल कर शाम पांच बजे डॉक्टर, नर्स और उन अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और मंगेतर नताशा के साथ सलाम ठोक रहे थे.