चेन्नई : पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन भारतीय क्रिकेट को काफी करीब से फॉलो करते हैं. उन्होंने अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के लिए बताया है कि कौन सी टीम जीत सकती है. हुसैन का मानना है कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लेगी.
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम भी चौंका सकती है और जीत सकती है. डेली मेल में उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- भारतीय टीम फेवरेट्स हैं और मैं सोचता हूं कि भारत 2-1 से जीतेगा लेकिन इंग्लैंड की टीम चौंका सकती है और जीत सकती है.
सिर्फ हुसैन ही नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा कि भारत 3-0 या 4-0 से जीतेगा.
हुसैन ने आगे कहा लिखा- वो टीम बहुत ताकतवर है लेकिन रविंद्र जडेजा की इंजरी एक बड़ा नुकसान है. इंग्लैंड की टीम बाएं हाथ के स्पिनरों से श्रीलंका में काफी घबराई थी और जडेजा चेन्नई में आईपीएल मैच काफी खेल चुके हैं और उनको पता है कि इस पिच पर कैसा करना सही रहेगा. उनके बिना इंग्लैंड कुछ अच्छा कर सकती है लेकिन ओवलऑल देखा जाएगा तो भारतीय टीम काफी मजबूत टीम है.
यह भी पढ़ें- वेंकैया नायडू ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए शानदार प्रदर्शन को सराहा
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को 2-0 से हराया था. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में पांच फरवरी से शुरू होगा.