कराची : ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पदार्पण के दौरान सनसनी फैलाने वाले पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाले आईसीसी युवा विश्व कप में राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे.
पाकिस्तानी जूनियर टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद ने बुधवार को पुष्टि की कि उन्होंने मुख्य चयनकर्ता और राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नसीम को युवा विश्व कप के लिये सीनियर टीम से रिलीज करने को कहा है.
अहमद ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि वो इस टूर्नामेंट में हमारे मुख्य हथियार होंगे और मैं चाहता हूं कि वो लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जूनियर खिलाड़ियों के लिये लगने वाले ट्रेनिंग शिविर से जुड़ जायें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘नसीम हमारे आक्रमण में पैनापन बढ़ा देंगे क्योंकि हमारे पास कुछ बहुत अच्छे युवा तेज गेंदबाज और स्पिनर मौजूद हैं.’