रावलपिंडी : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन नसीम शाह ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 41वें ओवर में हैट्रिक लिया. वो पाकिस्तान की ओर से टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.
आलोक कपाली के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड था. कपाली ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में हैट्रिक ली थी. नसीम ने ये रिकार्ड 17 साल के बाद ध्वस्त कर दिया है.
नसीम ने ली हैट्रिक
नसीम ने बांग्लादेशी पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांटो को पगबाधा आउट किया और फिर अगली गेंद पर तैजुल इस्लाम को पगबाधा आउट करते हुए हैट्रिक के करीब पहुंचे. 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर नसीम ने महमुदुल्लाह को हैरिस सोहेल के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 445 रन बनाए
इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई थी. बाबर आजम ने 193 गेंद में 143 रन बनाए थे. हैरिस सोहेल 103 गेंदों में 75 रन बनाए. शान मसूद ने 160 गेंद में 100 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से अबू जयैद और रूबल होसेन ने 3-3 विकेट लिए. बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर ढेर हो गई थी.