ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के युवा स्पिनर डोम बेस ने कहा, मेरी गेंदबाजी की निरंतरता और सटीकता खतरनाक

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोम बेस ने भले ही सिर्फ पांच टेस्ट खेले हों लेकिन उनका मानना है कि उनकी गेंदबाजी में 'निरंतरता और सटीकता' फिलहाल 'खतरनाक' है जिससे उन्हें राष्ट्रीय टेस्ट टीम में लगातार खेलने का मौका मिल सकता है.

England spinner Dom Bess
England spinner Dom Bess
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:03 AM IST

मैनचेस्टर : बाइस साल के बेस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में पहले टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट चटकाए लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और मेहमान टीम ने 200 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की.

Dom Bess
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोम बेस

ट्रेनिंग के जरिए हासिल होता है

बेस ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि मैं बल्ले के दोनों किनारों को निशाना बना रहा हूं. गेंद की लाइन और लेंथ को लेकर मेरी निरंतरता और स्टीकता खतरनाक है.'' उन्होंने कहा, ''ये ट्रेनिंग के जरिए हासिल होता है, वो अहसास, वो लय मुझे लगता है कि समय निश्चित तौर पर मेरे पास ये है.''

बेस को अंतिम दिन विकेट मिल सकता था लेकिन कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने स्लिप में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच उनकी पारी की शुरुआत में ही टपका दिया. इस स्पिनर ने रोस्टन चेस को भी पगबाधा किया लेकिन रिव्यू उनके पक्ष में नहीं गया जबकि हॉक आई से पता चल रहा था कि गेंद बीच के स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा रही है.

उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि मुझे विकेट नहीं मिले लेकिन स्थिति बदल सकती थी. मैं इस समय जिस चीज पर ध्यान दे रहा हूं वह यह है कि गेंद हाथ से कितनी अच्छी तरह छूट रही है. मैं खतरनाक महसूस कर रह हूं और यह काफी अच्छा है.'' बेस ने कहा, ''स्पिनर के रूप में किसी दिन कुछ चीजें आपके पक्ष में जा सकती हैं और कुछ नहीं, यही क्रिकेट है. मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देता. मैं बल्ले, गेंद से और क्षेत्ररक्षण में योगदान देना चाहता हूं. मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मुझे मौका मिले तो मैं इसका फायदा उठाऊं.''

खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से सीख रहे हैं

बेस को पता है कि टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए उन्हें साथी स्पिनरों मोईन अली और जैक लीच से आगे रहने का तरीका ढूंढना होगा और वह अपने कौशल में सुधार के लिए खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से सीख रहे हैं.

England spinner Dom Bess
डोम बेस

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में रहते हुए मैं (ग्रीम) स्वान को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ. काउंटी क्रिकेट में जीतन पटेल का दबदबा रहा. मैं साइमन हार्मर को देखता हूं, वह स्तरीय ऑफ स्पिनर है. मैंने (रंगना) हेराथ के साथ भी कुछ समय काम किया है.'' बेस ने कहा, ''इन खिलाड़ियों में काफी समानताएं हैं और यही कारण है कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. सबसे अहम निरंतरता है, वे गेंद को किसी लाइन और लेंथ पर कर रहे हैं, गेंद हवा में कितनी घूम रही है.''

मैनचेस्टर : बाइस साल के बेस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में पहले टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट चटकाए लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और मेहमान टीम ने 200 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की.

Dom Bess
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोम बेस

ट्रेनिंग के जरिए हासिल होता है

बेस ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि मैं बल्ले के दोनों किनारों को निशाना बना रहा हूं. गेंद की लाइन और लेंथ को लेकर मेरी निरंतरता और स्टीकता खतरनाक है.'' उन्होंने कहा, ''ये ट्रेनिंग के जरिए हासिल होता है, वो अहसास, वो लय मुझे लगता है कि समय निश्चित तौर पर मेरे पास ये है.''

बेस को अंतिम दिन विकेट मिल सकता था लेकिन कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने स्लिप में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच उनकी पारी की शुरुआत में ही टपका दिया. इस स्पिनर ने रोस्टन चेस को भी पगबाधा किया लेकिन रिव्यू उनके पक्ष में नहीं गया जबकि हॉक आई से पता चल रहा था कि गेंद बीच के स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा रही है.

उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि मुझे विकेट नहीं मिले लेकिन स्थिति बदल सकती थी. मैं इस समय जिस चीज पर ध्यान दे रहा हूं वह यह है कि गेंद हाथ से कितनी अच्छी तरह छूट रही है. मैं खतरनाक महसूस कर रह हूं और यह काफी अच्छा है.'' बेस ने कहा, ''स्पिनर के रूप में किसी दिन कुछ चीजें आपके पक्ष में जा सकती हैं और कुछ नहीं, यही क्रिकेट है. मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देता. मैं बल्ले, गेंद से और क्षेत्ररक्षण में योगदान देना चाहता हूं. मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मुझे मौका मिले तो मैं इसका फायदा उठाऊं.''

खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से सीख रहे हैं

बेस को पता है कि टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए उन्हें साथी स्पिनरों मोईन अली और जैक लीच से आगे रहने का तरीका ढूंढना होगा और वह अपने कौशल में सुधार के लिए खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से सीख रहे हैं.

England spinner Dom Bess
डोम बेस

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में रहते हुए मैं (ग्रीम) स्वान को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ. काउंटी क्रिकेट में जीतन पटेल का दबदबा रहा. मैं साइमन हार्मर को देखता हूं, वह स्तरीय ऑफ स्पिनर है. मैंने (रंगना) हेराथ के साथ भी कुछ समय काम किया है.'' बेस ने कहा, ''इन खिलाड़ियों में काफी समानताएं हैं और यही कारण है कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं. सबसे अहम निरंतरता है, वे गेंद को किसी लाइन और लेंथ पर कर रहे हैं, गेंद हवा में कितनी घूम रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.