हैदराबाद : बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन खेलने के इच्छुक नहीं हैं.
यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. रहीम कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं हालांकि उन्होंने सबसे कम बेस प्राइज पर दे बार नीलामी में हिस्सा लिया लेकिन किसी ने उन्हें खरीदा नहीं.
ऐसा नहीं है कि वे आईपीएल में डेब्यू नहीं करना चाहते लेकिन आईपीएल 2020 के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है.
ये भी पढ़े- IND vs WI : मैदानी अंपयार की जगह अब थर्ड अंपायर लेगा नो-बॉल का फैसला
ये बांग्लादेशी खिलाड़ी इस समय अच्छी फार्म में है और 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल नीलामी में उसके नाम की बड़ी बोली लग सकती थी.
32 साल के मुश्फिकुर ने हाल ही में भारत के खिलाफ दिल्ली में अपना अच्छा प्रद्रशन दिखाया था और नाबाद अर्धशतक लगाया था.