हैदराबाद : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर्स क्रिस गेल और डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ी श्रीलंका की लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के ऑक्शन में दिखेंगे. इनके अलावा लगभग 150 विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना नाम 1 अक्टूबर को होने वाले ऑक्शन के लिए दिया है.
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश की स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, विंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो, इंग्लैंड के रवि बोपारा, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और साउथ अफ्रीका के वेरनॉन फिलेंडर इसके ऑक्शन का हिस्सा रहेंगे.
एलपीएल में पांच फ्रेंचाइजी खेलेंगी. इसका पहला सीजन 14 नवंबर से छह दिसंबर तक खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट पहले अगस्त में खेला जाने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया था. इस बात की जानकारी खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी थी.
भारत के 37 वर्षीय पटेल ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी-20 खेले थे. उन्होंने साल 2006 में डेब्यू किया था और 2011 विश्व कप में विनिंग टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने इससे पहले यूएई में खेली गई टी-10 लीग भी खेली थी.
गौरतलब है कि हर फ्रेंचाइजी छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. कुल 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 65 लोकल खिलाड़ी पांच टीमों में बंट जाएंगे. सभी टीमों में 19 खिलाड़ी होंगे. लीग के मैच दमबुल्ला, पल्लेकेले और हैमबैनटोटा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. एलपीएल का लॉन्च हैमबैनटोटा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा.
हांलाकि श्रीलंकाई सरकार अभी भी क्वारंटाइन के नियम बना रही है, वे इस पीरियड को छोटा करने पर काम कर रहे हैं. फिलहाल 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड चल रहा है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने सात दिनों के क्वारंटाइन पीरियड की मांग की है.