ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस को चावला से इस सत्र में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद - MI vs RCB

रोहित शर्मा ने कहा, "उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं."

Mumbai indians wants piyush chawla to step up as a senior player
Mumbai indians wants piyush chawla to step up as a senior player
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:21 PM IST

चेन्नई: मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा.

मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी.

Mumbai indians wants piyush chawla to step up as a senior player
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर टीम को रिकॉर्ड पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, "मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं. और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे."

रोहित ने कहा, "उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं."

चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था. 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, "मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो गत चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए ये सचमुच अच्छा है."

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि चावला के अनुभव से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी.

जहीर ने कहा, "हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं. हमारे पास टीम में राहुल चहर भी हैं, जो युवा प्रतिभा है. पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी."

चेन्नई: मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा.

मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी.

Mumbai indians wants piyush chawla to step up as a senior player
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर टीम को रिकॉर्ड पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, "मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं. और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे."

रोहित ने कहा, "उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं."

चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था. 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, "मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो गत चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए ये सचमुच अच्छा है."

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि चावला के अनुभव से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी.

जहीर ने कहा, "हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं. हमारे पास टीम में राहुल चहर भी हैं, जो युवा प्रतिभा है. पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.