नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को वेस्ट इंडीज टूर के लिए अनुपलब्ध कर दिया है. टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल के बताया है कि धोनी अगले दो महीनों के लिए उनके रेजिमेंट का हिस्सा रहेंगे. इस बारे में बीसीसीआई के अधिकारी ने भी पुष्टि की है.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,"धोनी ने खुद को विंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध किया है और वो दो महीने अपने पैरामिलिटरी रेजिमेंट में बिताएंगे." 38 वर्षीय धोनी ने रविवार को बीसीसीआई के साथ होने वाली मीटिंग से पहले ही अपना फैसला सुना दिया. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात को साफ किया है कि धोनी संन्यास नहीं ले रहे हैं.
![एमएस धोनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3894613_d_vxrg8xyaayvju.jpg)
यह भी पढ़ें- रवीना टंडन के हिसाब इंडिया को मिलनी चाहिए वर्ल्डकप ट्रॉफी, शेयर की एक खास तस्वीर
एमएस धोनी के इस टूर पर न जाने से कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर विंडीज ले जाएं. साथ ही टेस्ट मैचों के लिए ऋद्धिमान साहा को मौका मिल सकता है.