ETV Bharat / sports

पत्नी साक्षी की ऐक्टिंग को लेकर धोनी ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार VIDEO - Ms Dhoni Shares His Wife Video Of Acting On Instagram Video Goes Viral

एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी साक्षी धोनी को डायलॉग याद करने में काफी मुश्किल हो रही है.

MS DHONI
MS DHONI
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:56 AM IST

हैदराबाद : इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पुरानी यादों को टटोल रहें हैं. इन्हीं यादों में अपनी पत्नी साक्षी के साथ जुड़ा एक फनी किस्सा धोनी ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

धोनी ने अपनी पत्नी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा. धोनी ने साक्षी की चुटकी लेते हुए उन्हें ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ऐक्टिंग करना कितना मुश्किल होता है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया साक्षी धोनी का ये वीडियो किसी ऐडशूट का है और साक्षी धोनी यहां एक डायलॉग डिलविरी करने के लिए रहर्सल कर रही है. जब दो-तीन बार की कोशिशों के बाद भी साक्षी को डायलॉग याद नहीं हुआ को धोनी ने उनको सलाह भी दी.एक कागज पर लिखे अपने डायलॉग को साक्षी देखकर पढ़ती हैं लेकिन कैमरे पर होने के चलते वे नर्वस हैं और हर बार डायलॉग को पूरा नहीं पढ़ पाती हैं.

ये भी पढ़े- पंत की पारी से खुश हुईं उनकी प्रेमिका, अपने 'किंग' को ऐसे दी शाबाशी

इस बीच साक्षी अपनी गलती पर हंसती भी हैं. इस बीच धोनी उनसे पूछते हैं कि जब तुम देखकर भी नहीं बोल पा रही हो तो डायलॉग की डिलिवरी कैसे दोगी? इस दौरान धोनी हंस भी रहे हैं. अपनी मुस्कुराहट को धोनी ने शायद अपने कैप्शन में समझाने की कोशिश की है.

धोनी ने यहां ये विडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'इतिहास से कुछ धमाका. जब आप टेबल घुमा देते हैं और डायरेक्टर को ही डायलॉग डिलिवरी के लिए बोलते हैं खासतौर से तब जब वे लगातार कह रही हो ये बिल्कुल आसान डायलॉग है और आपको इसे एक ही टेक में कर देना चाहिए.' धोनी ने आगे लिखा, 'समय तेजी से भाग रहा है ये एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है.' धोनी का ये विडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

हैदराबाद : इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पुरानी यादों को टटोल रहें हैं. इन्हीं यादों में अपनी पत्नी साक्षी के साथ जुड़ा एक फनी किस्सा धोनी ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

धोनी ने अपनी पत्नी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा. धोनी ने साक्षी की चुटकी लेते हुए उन्हें ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ऐक्टिंग करना कितना मुश्किल होता है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया साक्षी धोनी का ये वीडियो किसी ऐडशूट का है और साक्षी धोनी यहां एक डायलॉग डिलविरी करने के लिए रहर्सल कर रही है. जब दो-तीन बार की कोशिशों के बाद भी साक्षी को डायलॉग याद नहीं हुआ को धोनी ने उनको सलाह भी दी.एक कागज पर लिखे अपने डायलॉग को साक्षी देखकर पढ़ती हैं लेकिन कैमरे पर होने के चलते वे नर्वस हैं और हर बार डायलॉग को पूरा नहीं पढ़ पाती हैं.

ये भी पढ़े- पंत की पारी से खुश हुईं उनकी प्रेमिका, अपने 'किंग' को ऐसे दी शाबाशी

इस बीच साक्षी अपनी गलती पर हंसती भी हैं. इस बीच धोनी उनसे पूछते हैं कि जब तुम देखकर भी नहीं बोल पा रही हो तो डायलॉग की डिलिवरी कैसे दोगी? इस दौरान धोनी हंस भी रहे हैं. अपनी मुस्कुराहट को धोनी ने शायद अपने कैप्शन में समझाने की कोशिश की है.

धोनी ने यहां ये विडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'इतिहास से कुछ धमाका. जब आप टेबल घुमा देते हैं और डायरेक्टर को ही डायलॉग डिलिवरी के लिए बोलते हैं खासतौर से तब जब वे लगातार कह रही हो ये बिल्कुल आसान डायलॉग है और आपको इसे एक ही टेक में कर देना चाहिए.' धोनी ने आगे लिखा, 'समय तेजी से भाग रहा है ये एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है.' धोनी का ये विडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Intro:Body:

पत्नी साक्षी की ऐक्टिंग को लेकर धोनी ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार VIDEO









एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी साक्षी धोनी को डायलॉग याद करने में काफी मुश्किल हो रही है.



हैदराबाद : इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पुरानी यादों को टटोल रहें हैं. इन्हीं यादों में अपनी पत्नी साक्षी के साथ जुड़ा एक फनी किस्सा धोनी ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

धोनी ने अपनी पत्नी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा. धोनी ने साक्षी की चुटकी लेते हुए उन्हें ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ऐक्टिंग करना कितना मुश्किल होता है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया साक्षी धोनी का ये वीडियो किसी ऐडशूट का है और साक्षी धोनी यहां एक डायलॉग डिलविरी करने के लिए रहर्सल कर रही है. जब दो-तीन बार की कोशिशों के बाद भी साक्षी को डायलॉग याद नहीं हुआ को धोनी ने उनको सलाह भी दी.

एक कागज पर लिखे अपने डायलॉग को साक्षी देखकर पढ़ती हैं लेकिन कैमरे पर होने के चलते वे नर्वस हैं और हर बार डायलॉग को पूरा नहीं पढ़ पाती हैं.

इस बीच साक्षी अपनी गलती पर हंसती भी हैं. इस बीच धोनी उनसे पूछते हैं कि जब तुम देखकर भी नहीं बोल पा रही हो तो डायलॉग की डिलिवरी कैसे दोगी? इस दौरान धोनी हंस भी रहे हैं. अपनी मुस्कुराहट को धोनी ने शायद अपने कैप्शन में समझाने की कोशिश की है.

धोनी ने यहां ये विडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'इतिहास से कुछ धमाका. जब आप टेबल घुमा देते हैं और डायरेक्टर को ही डायलॉग डिलिवरी के लिए बोलते हैं खासतौर से तब जब वे लगातार कह रही हो ये बिल्कुल आसान डायलॉग है और आपको इसे एक ही टेक में कर देना चाहिए.' धोनी ने आगे लिखा, 'समय तेजी से भाग रहा है ये एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है.' धोनी का ये विडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.