ETV Bharat / sports

ये कंपनी बनी भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पॉन्सर - एमपीएल news

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है. वह नाइकी की जगह लेगा.

Indian cricket team
Indian cricket team
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : फैंतसी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) सहायक कंपनी 'एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज' को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है. वह नाइकी की जगह लेगा.

ये भी पढ़े- पडिकल फिटनेस पर ध्यान देंगे तो लंबा खेलेंगे : वेंकटेश प्रसाद


अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है. हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी."

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई को सामान की बिक्री से रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.

Indian cricket team
बीसीसीआई

बोर्ड के सूत्रों ने कहा, "एमपीएल ने एक वस्त्र निर्माता कंपनी स्थापित की है. वे सामान के अनुबंध के लिए भी भुगतान करेंगे. यह करार नवंबर 2023 तक के लिए है."

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

सूत्रों ने कहा, "वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था."

एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा हुआ है.

नई दिल्ली : फैंतसी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) सहायक कंपनी 'एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज' को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है. वह नाइकी की जगह लेगा.

ये भी पढ़े- पडिकल फिटनेस पर ध्यान देंगे तो लंबा खेलेंगे : वेंकटेश प्रसाद


अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है. हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी."

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई को सामान की बिक्री से रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.

Indian cricket team
बीसीसीआई

बोर्ड के सूत्रों ने कहा, "एमपीएल ने एक वस्त्र निर्माता कंपनी स्थापित की है. वे सामान के अनुबंध के लिए भी भुगतान करेंगे. यह करार नवंबर 2023 तक के लिए है."

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

सूत्रों ने कहा, "वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था."

एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.