अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़ा स्टेडियम मोटेरा बनकर तैयार हो चुका है. हालांकि इस स्टेडियम में अंतिम चरण का कुछ काम बाकी है. इस क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 700 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
बीसीसीआई ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट में कहा, "मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद. दर्शकों की क्षमता 1,10,000 से अधिक."
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महिने जब भारत आएंगे, तो उस दौरान(24 फरवरी) वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. 24 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ इस स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' में शिरकत करेंगे.
ट्रम्प 23 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद भी पहुंचेंगे और इस स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया और ट्रम्प के दौरे से पहले सुरक्षा हालात का जायजा लिया.
मोटेरा स्टेडियम की विशेषताएं-
इस नवनिर्मित स्टेडियम की कई खास विशेषताएं हैं. 2015 में इसी पुराने स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया था ताकि ये दोबारा ज्यादा सुविधाओं के साथ बनाया जा सके.
पुराने मोटेरा स्टेडियम में लगभग 53 हजार लोगों के बैठने की जगह थी. जबकि इस नए स्टेडियम में लगभग 1 लाख 10 हजार लोग एकसाथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
गुजरात क्रिकेट असोसिएशन द्वारा बनवाया गया ये क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा स्टेडियम होगा, जहां 1 लाख 10 हजार लोग बैठ सकते हैं इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) है जिसकी क्षमता लगभग 1 लाख दर्शकों की है.
इसके साथ ही ये स्टेडियम 63 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बताई जा रही है.