हैदराबाद: भारत 5 जून दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगा. भारतीय टीम ने अब तक दो बार विश्व कप जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक पांच बार विश्व कप जीतने में कामयाब रही है. इस बार अनुमान किया जा रहा है इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होगी अगर ऐसा हुआ तो इस विश्वकप में रनों की बारिश होगी और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेंगे.
ऐसे में इस बार खिलाड़ियों द्वारा अर्धशतकों और शतकों के अंबार देखने को मिल सकते हैं. आइए बात करते है उन खिलाड़ियों की जिन्होंने विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए है.
1- सचिन तेंदुलकर
![सचिन तेंदुलकर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3420466_sachin-bat.jpg)
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं. सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए. मास्टर बलास्टर सचिन ने विश्व कप में 56.95 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 88.98 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक भी लगाए है. विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रनों का था. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप टूर्नामेंट खेले हैं. इसके अलावा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है.
2- जैक कैलिस
![जैक कैलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3420466_kallis.jpg)
दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक जैक कैलिस ने अपने विश्व कप करियर में 9 अर्धशतक लगाए हैं और वे इस सूची में दूसरे नंबर पर है. जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका टीम का 5 विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 36 मैचों में 9 पचासे जड़े और 1148 रन बनाए.
3- ग्राहम गूच
![ग्राहम गूच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3420466_gooch-.jpg)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच का भी क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त जलवा रहा है. ग्राहम गूच ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शानदार काम किया. ग्राहम गूच ने इंग्लैंड के लिए विश्व कप टूर्नामेंट में भी कई जीत में भूमिका निभाई. गूच ने विश्व कप के दौरान 21 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 पचासे जड़ने में कामयाबी हासिल की.
4- माइकल क्लार्क
![माइकल क्लार्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3420466_michal-claeke.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को 2015 विश्व कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने अपने विश्व कप इतिहास में 8 अर्धशतक बनाए है. क्लार्क ने अपने विश्व कप करियर में 25 मैचों में 888 रन बनाए.
5- हर्षल गिब्स
![हर्षल गिब्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3420466_gibbs.jpg)
दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने विश्व कप में 25 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 1067 रन बनाए. इस दौरान गिब्स ने 8 अर्धशतक लगाए और वे इस सूची में पांचवे स्थान पर है.