सिलहट: मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेंगे. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.
हालांकि मुर्तजा ने कहा है कि वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे.
-
Mashrafe Mortaza has confirmed that the 3rd ODI against Zimbabwe will be his last as captain.
— ICC (@ICC) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What is your favourite memory of Mortaza, the skipper? pic.twitter.com/Fdf5L0yMFi
">Mashrafe Mortaza has confirmed that the 3rd ODI against Zimbabwe will be his last as captain.
— ICC (@ICC) March 5, 2020
What is your favourite memory of Mortaza, the skipper? pic.twitter.com/Fdf5L0yMFiMashrafe Mortaza has confirmed that the 3rd ODI against Zimbabwe will be his last as captain.
— ICC (@ICC) March 5, 2020
What is your favourite memory of Mortaza, the skipper? pic.twitter.com/Fdf5L0yMFi
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वो इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं.
मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वो वनडे टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. इसके अलावा वो टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे.
आपको बता दें कि मशरफे मुर्तजा पिछले 19 साल से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 78 विकेट, 217 वनडे मैचों में 266 विकेट और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं.
कुल मिलाकर उन्होंने 87 वनडे में टीम की कप्तानी की है जिनमें से 49 वनडे मैच जीते हैं. 36 में उन्हें हार मिली है. 28 टी-20 मैच में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की है जिनमें से 10 मैचों में उन्हें जीत मिली है. एक टेस्ट मैच में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में खेले गए इस टेस्ट मैच में उन्हें जीत मिली थी.