अमरोहा : भारतीय क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वाइजैग टेस्ट के पांचवें दिन साउथ अफ्रीकी टीम को अपनी गेंदबाजी से हार का मुंह दिखाया था. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब गेंदबाजी की बात आती है तो वे किसी से कम नहीं लेकिन जब भी नाचने के मामले में शमी नहीं बल्कि उनकी बेटी बेहतरीन हैं.
स्टार गेंदबाज ने अपनी बेटी आइराह शमी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वे किसी कपड़े की दुकान में ये डांस कर रही हैं.
- View this post on Instagram
My doll. Has much better dances skills than her father.💃#dance #futurestar #india.
">
यह भी पढ़ें- 13 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ एक कानूनी लड़ाई में फंसे हैं. ये लड़ाई साल 2018 से ही चल रही है. जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे. जबकि शमी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताए हैं. साथ ही हसीन ने कहा था कि शमी करप्शन भी करते हैं.