एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनको मैच के दौरान हाथ पर गेंद लग गई थी जिस कारण वे रिटायर्ड हर्ट भी हुए थे. उनका स्कैन करवाया गया और पता चला कि फ्रैक्चर है. भारत के लिए ये बुरी खबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद आई.
यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 7-0 से धोया
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर सीधे जा कर शमी के हाथ पर लग गई थी. इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और भारत का स्कोर 36 पर ही रुक गया था.
मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी शमी की चोट को लेकर कहा था कि उनको काफी दर्द हुआ था और उनको स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
कोहली ने कहा था, ''शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. शायद शाम तक पता चले कि क्या हुआ है.''
टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन वह सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया. चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गई है. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की कलाई में चोट, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाए गए
इस इंजरी के बाद भारतीय टीम को बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव से काफी उम्मीदें रहेंगी. टीम में अब शमी की जगह पर मोहम्मद सिराज या फिर नवदीप सैनी को मौका दिया जाएगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज से इशांत शर्मा को इंजरी के कारण बाहर किया गया था. वे आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे.