हैदराबाद: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के आगामी सत्र के लिए एकदम तैयार है. आईपीएल 2020 में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शमी का ऐसा कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तेज गेंदबाजों के लिए यह जरूरी रहेगा कि वह अपने काम के बोझ को अच्छी तरह से संभालें क्योंकि यूएई में किसी भी लिहाज से स्थिति आसान नहीं रहने वाली है.
कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से किया जा रहा है. शमी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, "यहां तापमान भारत की तुलना में काफी ज्यादा है. ऐसी संभावनाएं हैं कि खिलाड़ियों को डिहायड्रेशन हो जाए य खिंचाव की भी संभावना है. इसलिए हमें इस तरह की चीजों को दिमाग में रखना होगा."
30 वर्षीय तेज गेंदगाज ले कहा, "यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि यहां विकेट भी काफी अलग है. इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है कि इसे संभाला नहीं जा सके. यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह से चीजों को संभालेंगे."
शमी पंजाब के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा? तो इस पर उन्होंने कहा, "टीम में सीनियर होने का मैं दबाव नहीं लेता. आपको अपनी स्कील और अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए."
शमी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित किया है तो उन्होंने कहा, "मैं किसी तरह के लक्ष्य बनाने में विश्वास नहीं करता. मैं जरूरत के हिसाब से स्थिति को लेकर अच्छा प्रदर्शन करने में विश्वास करता हूं. मेरी हमेशा कोशिश होती है कि मैं जो कर रहा हूं वो बेहतर कर सकूं."
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ले अभी तक आईपीएल में कुल 49 मैच खेले हैं और इस दौरान 8.99 की इकॉनमी के साथ 40 विकेट अपने नाम किए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले 14 मैचों में उनकी झोली में 24.68 की औसत के साथ 19 विकेट आए हैं.
आईपीएल 2020 में पंजाब अपने अभीयान की शुरूआत 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.