बर्मिंघम : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप के इंग्लैंड बनाम भारत के मैच में इंग्लैंड के पांच विकेट लिए थे. ऐसा कर वे विश्व कप के लगातार तीन मैचों में कम से कम चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि शमी को चोटिल भुवनेश्नर कुमार की जगह पर टीम में जगह मिली है, इसके वे पूरा फायदा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, युजी ने कायम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 के लिए मोहम्मद शमी पहली पसंद नहीं थे. भुवनेश्वर कुमार को ये मौका दिया गया था. उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए थे. भुवी का नुकसान शमी के लिए फायदेमंद साबित हुआ और वे अपने गेंदबाजी का दम पूरी दुनिया को दिखा सके.