रावलपिंडी : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले मोहम्मद रिजवान को भरोसा है कि पाकिस्तान सोमवार को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन मेहमान टीम को आउट करके सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करने में सफल रहेगा.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 370 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने कहा कि उनकी टीम जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा, "हम इस मैच में सिर्फ एक इरादे के साथ उतरे थे और वो ये था कि हमें ये मैच भी जीतना है और सीरीज 2-0 से अपने नाम करनी है."
रिजवान ने कहा कि उनकी टीम ऐडन मार्कराम और रेसी वान डेर डुसेन के बीच साझेदारी से चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में हमेशा साझेदारियां होती हैं. हमने भी आज बल्लेबाजी करते हुए साझेदारी की लेकिन हमें भरोसा है कि हम उन्हें आउट करके श्रृंखला जीत लेंगे."
यह भी पढ़ें- I-League: रीयल कश्मीर के सामने तालिका में शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स की चुनौती
रिजवान ने अपने पहले टेस्ट शतक के पीछे के रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि यह टीम के उनके साथी यासिर शाह के उनको दी चुनौती का नतीजा थी.