हैदराबाद : आईपीएल की हैदराबाद बेस्ड फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीदा. पूर्व भारतीय कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन इस टीम से काफी नाखुश हैं.
अजहर का कहना है कि सनराइजर्स हैदराबाद में 25 खिलाड़ी हैं और एक भी खिलाड़ी हैदराबाद से नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सनराइजर्स हैदराबाद टीम में एक भी हैदराबादी खिलाड़ी को न देख कर निराश हूं.
-
Very disappointed not to see a single player from Hyderabad in the Hyderabad Sunrisers Team #IPLAuction @SunRisers @IPL
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Very disappointed not to see a single player from Hyderabad in the Hyderabad Sunrisers Team #IPLAuction @SunRisers @IPL
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 18, 2021Very disappointed not to see a single player from Hyderabad in the Hyderabad Sunrisers Team #IPLAuction @SunRisers @IPL
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 18, 2021
गुरुवार को हुए मिनी ऑक्शन में एसआरएच ने केदार जाधव, जगदीश सुचिथ और मुजीब उर रहमान को खरीदा है.
ऑक्शन से पहले टीम ने पृथ्वी राज यर्रा को बाहर कर दिया था जिसके बाद अब उनके पास एक भी हैदराबाद का खिलाड़ी नहीं बचा.