चेन्नई : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने कोविड-19 की चपेट में आने के बाद अपना अनुभव साझा किया है. जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचते ही उनका कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आ गया था. उसके बाद उनको होटल के कमरे में 14 दिन का क्वॉरंटाइन पूरा करना पड़ा था.
इस कारण वो टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. मोईन ने कहा था कि वे काफी थका हुआ महसूस करते थे और वो नहीं चाहते कि किसी को भी ऐसा अनुभव हो. 33 वर्षीय मोईन ने कहा कि उन्होंने अपना आपा नहीं खोया और इस बात को माना कि कठिन वक्त जल्द गुजर जाएगा.
![Moeen Ali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10445693_moeen.jpg)
मोईन ने कहा, "मेरे स्वाद लेने की क्षमता चली गई थी, तीन दिन तक सिरदर्द था, गले में खराश और थकान काफी थी. इस तरह की थकान मैंने अपने अपनी जिंदगी में कभी महसूस नहीं की थी. जब मुझे ये पता चला कि मुझे कोविड-19 है तब मुझे लगा था अगले पांच दिन काफी कठिन होंगे, मुझे सर्दी या जुखाम नहीं हुआ था. आखिरी चार दिन काफी कठिन थे इसलिए क्योंकि मैं ठीक था और फिर भी मुझे होटल के कमरे में रहना पड़ रहा था. ये कठिन था."
यह भी पढ़ें- मोइन अली ने जताई चिंता, कहा- कोहली को आउट करना बहुत मुश्किल
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोईन इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं और वो चेन्नई पहुंच चुके हैं. पहला मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.