ETV Bharat / sports

माइक हेसन ने बताई केन रिचर्डसन की जगह एडम जाम्पा को RCB में लाने की वजह - माइक हेसन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, "यूएई की स्थिति को लेकर जब हम अपनी टीम को देखते हैं तो, हमें लगा कि हमें टीम में एक और अच्छा लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रूप में शामिल करना चाहिए जो चहल का कवर हो और अगर स्थिति स्पिनरों की मददगार होती है तो हमें एक और विकल्प मुहैया कराए."

Mike Hesson
Mike Hesson
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:00 PM IST

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जाम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन ने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से नाम वापस लिया है.

टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने केन की जगह जाम्पा को लाने का मकसद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कवर तैयार करना और टीम की स्पिन ताकत को बढ़ाना बताया है.

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
ट्वीट

हेसन ने कहा, "इस आईपीएल में केन हमारे साथ नहीं होंगे इस बात से हम निराश हैं. वह इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं. हालांकि जैसे ही हमें पता चला कि केन और निकी का बच्चा आईपीएल के दौरान हो सकता है तो यह उनका लिए अच्छा समय है, और हम पूरी तरह से उनका साथ देंगे."

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
एडम जाम्पा

उन्होंने कहा, "यूएई की स्थिति को लेकर जब हम अपनी टीम को देखते हैं तो, हमें लगा कि हमें टीम में एक और अच्छा लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रूप में शामिल करना चाहिए जो चहल का कवर हो और अगर स्थिति स्पिनरों की मददगार होती है तो हमें एक और विकल्प मुहैया कराए."

केन और जाम्पा इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
केन रिचर्डसन

कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है.

गौरतलब है कि रिचर्डसन और जंपा इस वक्त यूके में हैं. वहां उनको तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. रिचर्डसन का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था और फ्रेंचाइजी ने उनको 4 करोड़ में खरीदा था.

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जाम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन ने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से नाम वापस लिया है.

टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने केन की जगह जाम्पा को लाने का मकसद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कवर तैयार करना और टीम की स्पिन ताकत को बढ़ाना बताया है.

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
ट्वीट

हेसन ने कहा, "इस आईपीएल में केन हमारे साथ नहीं होंगे इस बात से हम निराश हैं. वह इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं. हालांकि जैसे ही हमें पता चला कि केन और निकी का बच्चा आईपीएल के दौरान हो सकता है तो यह उनका लिए अच्छा समय है, और हम पूरी तरह से उनका साथ देंगे."

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
एडम जाम्पा

उन्होंने कहा, "यूएई की स्थिति को लेकर जब हम अपनी टीम को देखते हैं तो, हमें लगा कि हमें टीम में एक और अच्छा लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रूप में शामिल करना चाहिए जो चहल का कवर हो और अगर स्थिति स्पिनरों की मददगार होती है तो हमें एक और विकल्प मुहैया कराए."

केन और जाम्पा इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

Mike Hesson, RCB, IPL 2020
केन रिचर्डसन

कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है.

गौरतलब है कि रिचर्डसन और जंपा इस वक्त यूके में हैं. वहां उनको तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. रिचर्डसन का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था और फ्रेंचाइजी ने उनको 4 करोड़ में खरीदा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.