कोलंबो : श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को इस महीने के अंत में होने वाले टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इस घटना के बाद वह दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना खोज रहा है जिसके लिए मैचों की शुरूआत 20 फरवरी से होनी थी.
कोचिंग स्टाफ, नेट गेंदबाजों और अन्य स्टॉफ सहित 36 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की टीम का मंगलवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसके बाद दो मामले पॉजिटिव आए.
-
Sri Lanka coach Mickey Arthur and batsman Lahiru Thirimanne have tested positive for Covid-19.
— ICC (@ICC) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We wish them a speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/jbUnexonRe
">Sri Lanka coach Mickey Arthur and batsman Lahiru Thirimanne have tested positive for Covid-19.
— ICC (@ICC) February 3, 2021
We wish them a speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/jbUnexonReSri Lanka coach Mickey Arthur and batsman Lahiru Thirimanne have tested positive for Covid-19.
— ICC (@ICC) February 3, 2021
We wish them a speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/jbUnexonRe
बोर्ड ने बयान में कहा, "राष्ट्रीय टीम के वेस्टइंडीज के आगामी दौरे में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटे संभावित खिलाड़ियों और स्टॉफ की टीम का पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें मुख्य कोच मिकी आर्थर और खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं."
आर्थर और थिरिमाने दोनों को कोविड-19 पर सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
थिरिमाने ने ट्वीट कर पुष्टि की कि वह पॉजिटिव आए हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी लक्षण नहीं हैं.
बता दें कि श्रीलंका को इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे. बोर्ड ने कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट वेस्टइंडीज के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना ढूंढ रहा है जिसे 20 फरवरी 2021 से शुरू होना था."