ETV Bharat / sports

'टीम को जोफ्रा आर्चर की इस गलती के लिए माफ कर देना चाहिए'

माइकल वॉन ने जोफ्रा आर्चर के लिए कहा है कि उनकी गलती के लिए माफ कर देना चाहिए.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:57 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है, लेकिन उनका मानना है आइसोलेशन के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है. इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया.

माइकल वॉन
माइकल वॉन

माइकल वॉन ने कहा, ''सच्चाई ये है कि वो घर जाने के लिए तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर सीरीज को खतरे में डाला. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है. मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रखेंगे.''

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को जोफ्रा आर्चर को इस गलती के लिए माफ कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें होटल में पांच दिन के पृथकवास और कोविड-19 के लिए दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, ''हमको ये समझना होगा कि वो युवा है और उसने वास्तव में ये पहली गलती की है. ये महत्वपूर्ण है कि वो इससे क्या सबक लेता है लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उसका साथ देना भी महत्वपूर्ण है. वो अपने कमरे में बंद रहेगा और कोई उसे देख नहीं सकता. उसे फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है.''

माइकल वॉन ने लिखा, ''आप किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसने कि गलती की हो. नकारात्मक विचार उसे घेर सकते हैं. वो ऑनलाइन रहेगा और उसने जो कुछ किया उस पर काफी प्रतिक्रिया देखेगा. ये कहना मुश्किल है कि जो रूट को ये कैसे करना चाहिए. मैं हर दिन आर्चर से बात करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वो ठीक है.''

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है, लेकिन उनका मानना है आइसोलेशन के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है. इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया.

माइकल वॉन
माइकल वॉन

माइकल वॉन ने कहा, ''सच्चाई ये है कि वो घर जाने के लिए तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर सीरीज को खतरे में डाला. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है. मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रखेंगे.''

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को जोफ्रा आर्चर को इस गलती के लिए माफ कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें होटल में पांच दिन के पृथकवास और कोविड-19 के लिए दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, ''हमको ये समझना होगा कि वो युवा है और उसने वास्तव में ये पहली गलती की है. ये महत्वपूर्ण है कि वो इससे क्या सबक लेता है लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उसका साथ देना भी महत्वपूर्ण है. वो अपने कमरे में बंद रहेगा और कोई उसे देख नहीं सकता. उसे फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है.''

माइकल वॉन ने लिखा, ''आप किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसने कि गलती की हो. नकारात्मक विचार उसे घेर सकते हैं. वो ऑनलाइन रहेगा और उसने जो कुछ किया उस पर काफी प्रतिक्रिया देखेगा. ये कहना मुश्किल है कि जो रूट को ये कैसे करना चाहिए. मैं हर दिन आर्चर से बात करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वो ठीक है.''

Last Updated : Jul 17, 2020, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.