ETV Bharat / sports

रीक्रिएशनल क्रिकेट को फिर से शुरू नहीं करने पर वॉन ने ब्रिटिश पीएम की आलोचना की - माइकल वॉन

वॉन ने ट्वीट में कहा, "हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है. जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें. आसान सी बात है. रीएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है."

Breaking News
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:12 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है. जॉनसन ने हाल में कहा था कि 'क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक है' और इसलिए वो रीक्रिएशनल क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं.

वॉन ने ट्वीट में कहा, "हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है. जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें. आसान सी बात है. रीएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है."

michael vaughan
माइकल वॉन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद ग्रेग क्लार्क ने मंगलवार को जॉनसन से पूछा था कि क्या अब क्रिकेट का खेल शुरू हो सकता है.इस पर जॉनसन ने कहा था, " क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है. क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक हो सकती है और शायद, किसी भी रफ्तार से तेज."हालांकि जॉनसन के इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से होने वाली सीरीज पर या काउंटी क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका नियम एलीट स्पोर्ट्स के मार्गदर्शन के तहत होना है.

क्या होता है रीक्रिएशनल क्रिकेट?

रीक्रिएशलन क्रिकेट को सामान्य भाषा में शौकिया क्रिकेट भी कहा जाता है. इसको पूरी तरह से क्रिकेट की तरह ही खेला जाता है लेकिन इसमें बड़ा स्टेडियम शामिल होना जरूरी नहीं है. यहां तक एक खुला मैदान भी जरूरी नहीं है. इसको आप इंडोर भी खेल सकते हैं या नेट लगाकर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है. जॉनसन ने हाल में कहा था कि 'क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक है' और इसलिए वो रीक्रिएशनल क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं.

वॉन ने ट्वीट में कहा, "हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है. जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें. आसान सी बात है. रीएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है."

michael vaughan
माइकल वॉन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद ग्रेग क्लार्क ने मंगलवार को जॉनसन से पूछा था कि क्या अब क्रिकेट का खेल शुरू हो सकता है.इस पर जॉनसन ने कहा था, " क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है. क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक हो सकती है और शायद, किसी भी रफ्तार से तेज."हालांकि जॉनसन के इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से होने वाली सीरीज पर या काउंटी क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका नियम एलीट स्पोर्ट्स के मार्गदर्शन के तहत होना है.

क्या होता है रीक्रिएशनल क्रिकेट?

रीक्रिएशलन क्रिकेट को सामान्य भाषा में शौकिया क्रिकेट भी कहा जाता है. इसको पूरी तरह से क्रिकेट की तरह ही खेला जाता है लेकिन इसमें बड़ा स्टेडियम शामिल होना जरूरी नहीं है. यहां तक एक खुला मैदान भी जरूरी नहीं है. इसको आप इंडोर भी खेल सकते हैं या नेट लगाकर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.