लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है. जॉनसन ने हाल में कहा था कि 'क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक है' और इसलिए वो रीक्रिएशनल क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं.
वॉन ने ट्वीट में कहा, "हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है. जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें. आसान सी बात है. रीएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है."
क्या होता है रीक्रिएशनल क्रिकेट?
रीक्रिएशलन क्रिकेट को सामान्य भाषा में शौकिया क्रिकेट भी कहा जाता है. इसको पूरी तरह से क्रिकेट की तरह ही खेला जाता है लेकिन इसमें बड़ा स्टेडियम शामिल होना जरूरी नहीं है. यहां तक एक खुला मैदान भी जरूरी नहीं है. इसको आप इंडोर भी खेल सकते हैं या नेट लगाकर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.