ETV Bharat / sports

ग्लेमॉर्गन से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर माइकल नेसेर - michael neser latest news

30 साल के माइकल नेसेर क्लब ग्लेमॉर्गन के लिए क्रिकेट खेलेंगे और साथ ही वेल्स काउंटी में मार्नस लाबुशाने के साथ खेलते दिखेंगे.

माइकल नेसेर
माइकल नेसेर
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:58 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर माइकल नेसेर ने 2021 सीजन के लिए काउंटी क्लब ग्लेमॉर्गन के साथ करार किया है. इस करार के मुताबिक, नेसेर ग्लेमॉर्गन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के अलावा वनडे कप में भी खेलेंगे.

30 साल के नेसेर क्लब के लिए चार दिन और 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे और साथ ही वेल्स काउंटी में अपने देश के मार्नस लाबुशाने के साथ खेलते दिखेंगे.

माइकल नेसेर
माइकल नेसेर

सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नेसेर ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 186 विकेट लिए हैं. बीते सप्ताह नेसेर ने क्वींसलैंड के लिए तस्मानिया के खिलाफ खेलते हुए अपा पहला शतक भी लगाया था.

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर माइकल नेसेर ने 2021 सीजन के लिए काउंटी क्लब ग्लेमॉर्गन के साथ करार किया है. इस करार के मुताबिक, नेसेर ग्लेमॉर्गन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के अलावा वनडे कप में भी खेलेंगे.

30 साल के नेसेर क्लब के लिए चार दिन और 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे और साथ ही वेल्स काउंटी में अपने देश के मार्नस लाबुशाने के साथ खेलते दिखेंगे.

माइकल नेसेर
माइकल नेसेर

सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नेसेर ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 186 विकेट लिए हैं. बीते सप्ताह नेसेर ने क्वींसलैंड के लिए तस्मानिया के खिलाफ खेलते हुए अपा पहला शतक भी लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.