हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोटिल भुवनेश्वर कुमार को रिप्लेस किया था. शनिवार को खेले गए इस मैच में कौल की काफी पिटाई हुई. वे इस सीजन में अब तक सबसे महंगे साबित हुए.
कौल का ये मैच इस सीजन का पहला मैच था. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 64 रन दे दिए. ऐसा स्पेल डाल कर उन्होंने इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में डेल स्टेन को पछाड़ दिया. इस सीजन स्टेन ने पंजाब के खिलाफ दुबई में चार ओवर में 57 रन दे गिए थे. कौल ने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 64 रन दिए और दो विकेट भी लिए थे.
कौल ने अपने पहले ओवर में 19 रन दिए और आखिरी ओवर में 21 रन दे दिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के अहम विकेट चटकाए थे लेकिन रन देने से नहीं रुक सके थे.
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज -
सिद्धार्थ कौल - 64 रन, 4 ओवर, 2 विकेट
डेल स्टेन - 57 रन, 4 ओवर, 0 ओवर
क्रिस जॉर्डन - 56 रन, 4 ओवर, 0 विकेट
लुंगी एनगिडी - 56 रन, 4 ओवर, 1 विकेट
पीयूष चावला - 55 ओवर, 4 ओवर, 1 विकेट
शारजाह में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/5 का स्कोर खड़ा किया था. क्रुणाल पांड्या ने अंत में आकर करिश्माई पारी खेली. उन्होंने केवल 4 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 500 की स्ट्राइक रेट के साथ 20 रन बनाए.