हैदराबाद : शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बल्लेबाजों की तरफ में खूब रन बरस रहें है. इस मैच के दौरान ही क्रुणाल पांड्या ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए जानते हैं क्रुणाल पांड्या का वो रिकॉर्ड-
आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट -
क्रुणाल पांड्या - 500 का स्ट्राइक रेट (20 रन, 4 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)
क्रिस मॉरिस - 422 का स्ट्राइक रेट (38 रन, 9 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के)
एल्बी मार्केल - 400 का स्ट्राइक रेट (28 रन, 7 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के)
एबी डी विलियर्स - 387 (31 रन, 8 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के)
बालाचंद्र अखिल - 386 (27 रन, 7 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के)
इसके अलासा इसी मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है. आईपीएल में ये पहली बार है हुआ कि जब 6 बल्लेबाजों ने एक पारी में कम से कम 20 रन बनाए हों.
डी कॉक 67
सूर्यकुमार 27
ईशान 31
हार्दिक 28
पोलार्ड 25 *
क्रुणाल 20 *
क्रुणाल ने चार गेंद खेली और पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और चौथी गेंद पर फिर छक्का लगाया.
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद मुंबई की पारी को डिकॉक, किशन, पोलार्ड और पांड्या ब्रदर्स ने 208 रनों तक पहुंचाया.